Maharashtra Teenager Drowned In A Well: महाराष्ट्र में एक शख्स को रील बनाने की वजह से जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया. मामला डोंबिवली के ठाकुरली इलाके का है. जहां एक शख्स की ठाकुरली में ब्रिटिश काल के पंप हाउस के कुएं में डूबने से मौत हो गई थी.


पुलिस ने बताया कि शख्स अपने दो दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील शूट करने गया था. घटना रविवार (11 जून) को हुई, लेकिन शख्स का शव 32 घंटे बाद सोमवार (12 जून) को निकाला गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 18 वर्षीय बिलाल सोहेल शेख के रूप में हुई है. 


पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बिलाल को कुएं में गिरते देख दोनों दोस्त मदद के लिए एक सुरक्षा गार्ड के पास पहुंचे. जिसके बाद गार्ड ने विष्णु नगर थाने को बताया और तुरंत तलाशी शुरू की. विष्णु नगर थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पंडिनाथ भालेराव ने कहा कि उन्हें संदेह है कि मुंब्रा के चांदनगर के रहने वाले तीनों दोस्त नशे में थे. 


रील की शूटिंग के दौरान कुएं में गिरा
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बिलाल के दोस्तों ने दावा किया कि वह रील की शूटिंग के दौरान गलती से कुएं में गिर गया था. भालेराव ने कहा कि मौत की घटनाओं के क्रम को समझने के लिए जांच करेंगे. पंप हाउस का निर्माण अंग्रेजों के समय किया गया था. साथ ही इस जगह पर बहुत कम लोग आते हैं.


32 घंटे बाद मिला था शव 
डोंबिवली के एक फायर ऑफिसर ने कहा कि हमारी टीम ने एक दिन से ज्यादा समय तक लड़के की शव की खोज की थी. उन्होंने कहा कि घटना के 32 घंटे बाद सोमवार (12 जून)  शाम को उसका शव मिला. पुलिस ने बताया कि चांदनगर के निवासियों ने बिलाल को एक रील स्टार के रूप में देखा था. उसकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.


बिलाल के चाचा खालिद भाई ने कहा उसने हमें बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ठाकुरली जा रहा. हमने सोचा कि वह रात तक घर लौट आएगा. बाद में जब उसके दोस्तों ने हमें इस घटना के बारे में बताया तो हम हैरान रह गए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं कैसे बताऊं कि उनका परिवार किस दर्द से गुजर रहा है. हम अभी तक यह विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं है.


ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: मध्य प्रदेश का चुनावी रण, पीएम मोदी करेंगे दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम