जम्मू: अमरनाथ यात्रा का संचालन करने वाले दशनामी आखाड़े के महंत दीपिंदर गिरी ने इस साल की अमरनाथ यात्रा के स्थागित किए जाने पर दुःख जताया है. हालांकि, उन्होंने इसे बगवान शिव का फैसला मानकर सही भी नाम लिया है.
दीपिंदर गिरी ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर कहा कि बहुत से कारणों के चलते यात्रा के संचालन में रुकवाटें आ रही हैं. कई बार पहले भी यात्रा को ख़राब मौसम या सुरक्षा हालात के चलते समय से पहले रोकना पड़ा है. लेकिन जिस तरह से आज बिना शुरू हुए ही यात्रा को समाप्त घोषित किया गया है यह इतिहास में पहली बार है.
अगले साल भव्य तरीके से किया जाएगा अमरनाथ यात्रा का आयोजन
महंत के अनुसार जिस तरह के हालात देश और जम्मू कश्मीर प्रदेश में कोरोना के चलते बने हैं, ऐसे में यात्रा को संचालित करना मुश्किल था. जहाँ देश में कोरोना संक्रिमित लोगो का आंकड़ा 12 लाख के पार जा चूका है. वहीं पिछले दो हफ्तों में जम्मू कश्मीर में भी संक्रमण बड़ी तेज़ी से फैला है. इसीलिए सभी शिव भक्तों से निराश ना होने और टीवी पर होने वाली हर दिन की आरती को देखने का अनुरोध करते हुए महंत ने कहा कि अगर भगवान की इच्छा हुई तो अगले साल इस यात्रा को और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
राजा मानसिंह हत्याकांडः मथुरा की अदालत ने पुलिस उपाधीक्षक सहित 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा दी