Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए. इस हादसे को लेकर विपक्षी दल और कुछ साधु-संत यूपी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने महाकुंभ में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी और शासन-प्रशासन का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ भी की है.

अवधेशानंद गिरि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर कहा कि जो लोग महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार की व्यवस्था की निंदा कर रहे हैं, वो राजनीतिक लाभ के लिए है. उन्होंने कहा, "राजनीतिक विद्वेष रखकर भारतीय संस्कृति के उच्चतम आध्यात्मिक प्रतिमानों की जीवंत अभिव्यक्ति कुम्भ के आध्यात्मिक वैशिष्ट्य को अनुभूत नहीं किया जा सकता." 

स्वामी अवधेशानंद ने की सीएम योगी की तारीफ

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, "मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में एकत्रित भारी भीड़ के कारण अखाड़ा परिषद और सभी प्रमुख संतों ने सांकेतिक स्नान का निर्णय लिया था, किन्तु उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी की भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों के प्रति निष्ठा और प्रशासन के श्रेष्ठ प्रबंधन के कारण सभी अखाड़े और पूज्य संत अमृत-स्नान कर सके." 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मांगा था CM का इस्तीफा 

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद समेत कई संतों ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर प्रशासन की आलोचना की थी. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि उन्हें इस बात का सबसे अधिक दुख है कि इतने लोगों की मौत की खबर को छिपाए रखा गया. उन्होंने कहा कि संत समाज के साथ धोखा किया गया, जब इतनी बड़ी घटना हो गई, तब वह क्यों छुपा रहे थे, इस बात की पीड़ा बहुत ज्यादा है. इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी का इस्तीफा भी मांग लिया था. 

यह भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- धीरेंद्र शास्त्री अगर दिख जाएं तो लोग उन्हें...