समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार (3 फरवरी, 2025) को प्रयागराज कुंभ मेला हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस समय सबसे ज्यादा दूषित पानी कुंभ में है क्योंकि वहां बॉडीज बहा दी गईं. उन्होंने कहा कि सरकार सदन में जलशक्ति पर भाषण दे रही है और हादसे को लेकर झूठ बोल रही है, मरने वालों का असली आंकड़ा जनता के सामने नहीं ला रही है.
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'राज्यसभा में क्वेश्चन आवर चल रहा है और जलशक्ति को लेकर सवाल उठाए गए. पहले मैं भी कंडामिनेटेड वॉटर के ऊपर काफी कुछ बोल चुकी हूं. सबसे ज्यादा कंटामिनिटेड वॉटर इस वक्त कहां है? कुंभ में है. उसके लिए कोई सफाई नहीं दे रहे. बॉडीज जो पानी में डाल दी गई हैं, उससे पानी कंटामिनेट हुआ है. ये ही पानी लोगों तक पहुंच रहा है वहां. इसके ऊपर सफाई नहीं दे रहे हैं. खुद ही सवाल उठाते हैं और खुद ही जवाब दे रहे हैं.'
जय बच्चन में कुंभ में वीआईपी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है, जबकि गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. उनके लिए सपोर्ट नहीं है. जया बच्चन ने कहा कि देश का असली मुद्दा कमजोर तबके के लोग हैं, जिन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता है. वीआईपी चले जाते हैं कुंभ में नहाते हैं उनको स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है, उनकी तस्वरी खिंचती हैं और मीडिया छापता है, दिखाते हैं. पर जो गरीब लोग हैं, उनके लिए कोई सपोर्ट और अरेंजमेंट नहीं है.
जया बच्चन ने इस पर भी सवाल उठाए कि सरकार कुंभ में आने वाले लोगों के आंकड़े को लेकर झूठ बोल रही है. उन्होंने सवाल किया, 'इतने करोड़ लोग वहां आएंगे कैसे? आप लोगों से अपील है कि आप कुछ करिए और इस पर बात कीजिए. आम आदमी के लिए आप आखिरी उम्मीद हैं. बॉडीज को उठाकर पानी में डाल दिया, कंटामिनेटेड नहीं है वो पानी? और जलशक्ति के ऊपर हम सदन में भाषण दे रहे हैं.'
जया बच्चन ने कहा कि कुंभ मेला में जो हुआ है, वो देश की इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है. हजारों लोग चले गए हैं और सरकार सही नंबर नहीं दे रही है. सरकार को हाउस में इस तरह की दोगली बातें नहीं करनी चाहिए. जनता के सामने बात कीजिए, सफाई दीजिए.
यह भी पढ़ें:-छोटे मियां-बड़े मियां, शीशमहल, शराब घोटाला... प्रचार के आखिरी दिन AAP पर जमकर बरसे अमित शाह