Mahakumbh 2025: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को प्रयागराज का दौरा किया. यहां उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए सेना द्वारा की गई प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. बता दें कि मौनी अमावस्या (29 जनवरी) को होने वाले दूसरे शाही स्नान में भीड़ प्रबंधन में सेना को अहम जिम्मेदारी निभानी है. इस दिन कुंभ में सबसे ज्यादा भीड़ का अनुमान है.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सेना ने विशेष रणनीति तैयार की है. सेना जगह-जगह चिकित्सा सहायता पोस्ट के जरिए तत्काल इलाज मुहैया कराएगी. इसके साथ ही संक्रामक रोगों को रोकने में सेना के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशासन की हर स्तर पर मदद करेंगे. मोबाइल इवेक्युएशन टीम के जरिए युद्ध गति से दी जाने वाली सुविधाएं भी मिलेंगी.
मिलिट्री हॉस्पिटल में श्रद्धालुओं के लिए विशेष बेड, उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा, विशेषज्ञ चिकित्सक, आपात स्थिति में मरीजों को दूसरे स्थानों पर भी ग्रीन कॉरिडोर से ले जाया जा सकेगा. रेलवे, प्रशासन और मेला प्राधिकरण के नियंत्रण कमांड केंद्र से सेना का सीधा संपर्क होगा. जैसे ही अलर्ट जारी होगा सेना के अस्पताल भी सक्रिय हो जाएंगे.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने इस दौरे में गंगा टास्क फोर्स में तैनात जवानों द्वारा पानी में डूब रहे लोगों की जान बचाने के प्रयासों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि हमारी सेना विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में नागरिक प्रशासन का सहयोग करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें...
महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा- यहीं छोड़ कर चले जाइए इसको...