Prayagraj Maha Kumbh 2025 Fire: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ क्षेत्र में रविवार (19 जनवरी, 2025) को आग लगने की घटना सामने आई. इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति का जायजा लिया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पर काबू पा लिया गया. पीएम मोदी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर स्थिति की जानकारी ली.

जानें बड़ी बातें

1. रविवार दोपहर बाद कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस में आग लग गई. महाकुंभ इलाके में ये आग लगभग 10 हजार स्क्वायर फीट एरिया में लगी थी. जिसकी वजह से 6 सिलेंडर फटे और 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया.

2. गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे. हमने बहुत सावधानी से बनाया. सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम न करें. जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी. पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी. उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई. हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया. हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी."

3. एडीजी भानु भास्कर ने कहा, "हमें 04:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया. स्थल को खाली कराने के बाद आग पर काबू पाया गया. 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया."

4. सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने कहा कि आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. कोई भी श्रद्धालु झुलसा नहीं है. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

5. उन्होंने आगे बताया कि 4:08 पर आग लगी थी 4:11 पर हमारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ गईं. कुल 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. लगभग 120 से 130 टेंट के जलने का अनुमान है. सिलेंडर फटने से आग लगने की बात निकाल कर सामने आ रही है. इस मामले में मजिस्ट्रेटरियल जांच कराई जाएगी.

6. आग से कई शिविर जलकर राख हो गए. सीएम योगी ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और अग्निकांड के पीड़ितों से भी मिले. फायर ब्रिगेड की चालीस से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास लगी थी भीषण आग.

7. कुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "कुंभ को बदनाम करना बंद करें अखिलेश. आखिरकार अखिलेश यादव को कुंभ से इतनी समस्या क्यों है. रात के अंधेरे में हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले अखिलेश यादव कुंभ क्यों नहीं जा रहे. 2013 में अखिलेश सरकार में हुए कुंभ में भारी अव्यवस्था थी. देश दुनिया भर में कुंभ की व्यवस्था की सराहना हो रही."

8. आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की.

9. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि आग बुझाने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें.

10. उत्तर प्रदेश के मंत्री ए.के. शर्मा ने गीता प्रेस से जुड़े लोगों से मुलाकात की. आग की घटना के बाद सबसे बड़ी चिंता उन श्रद्धालुओं की है, जिनके टेंट आग की भेंट चढ़ गए. इन लोगों के लिए कुछ गद्दे, जैकेट वगैरह घटनास्थल पर भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें: कुंभ में भीषण आग, कई टेंट हुए खाक, दूर तक दिखा धुएं का गुबार... तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर