Geological Survey News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में हीरे, सोना और चांदी के अकूत भंडार मिलने की संभावना जताई गई है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के हालिया सर्वे में ये खुलासा हुआ है. ऐसे में ये खोज न केवल शिवपुरी बल्कि पूरे राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है.
सर्वेक्षण के अनुसार शिवपुरी जिले की नरवर और खनियाधाना तहसीलों में बहुमूल्य खनिज संपदा होने के संकेत मिले हैं. प्रशासन ने लगभग 630 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चिन्हित किया है, जिसमें 60 से ज्यादा गांव शामिल हैं. यहां उत्खनन की संभावनाओं को लेकर विशेषज्ञों की ओर से विस्तार से अध्ययन किया जा रहा है.
2026 में शुरू होगी खुदाई
खनिज विभाग के अनुसार 2026 से इस क्षेत्र में खुदाई का काम शुरू होने की संभावना है. इसके लिए जरूरी कानूनी और तकनीकी प्रक्रियाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं. अगर ये अनुमान सही साबित होता है तो शिवपुरी का आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह बदल सकता है और यहां रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
स्थानीय लोगों में उत्साह
शिवपुरी के जिलाधिकारी ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया है. उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही इस पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे. स्थानीय लोगों में भी इस खबर को लेकर काफी उत्साह है. लोगों को उम्मीद है कि ये खोज क्षेत्र के इकोनॉमिक डेवलपमेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.
हीरे-सोने की खोज से बदलेगी जिले की सूरत?
अगर हीरे, सोने और चांदी के खजाने की पुष्टि होती है तो शिवपुरी इंडस्ट्रियल और खनन क्षेत्र के रूप में विकसित हो सकता है. इससे न केवल जिले की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदेश और देश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इस ऐतिहासिक खोज को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. अब सभी की निगाहें 2026 में शुरू होने वाली खुदाई पर टिकी हैं जिससे ये तय होगा कि शिवपुरी सच में हीरे और सोने की नगरी बन सकता है या नहीं.