इंदौर: पिछले कुछ महीने से टमाटर का बाजार गरमाया हुआ है. मुंबई में टमाटर के कैरेट चुराए जा रहे और इसका सीधा असर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पर दिख रहा है, जहां अब कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी में टमाटर बेचा जा रहा है. यहां टमाटर की सुरक्षा के लिए चार-चार गार्ड पहरेदारी कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले मुंबई में एक सब्जी की दुकान से 300 किलो टमाटर चोरी कर लिए गए थे. ये खबर जब इंदौर की मंडी तक पहुंची तो यहां टमाटर बेचने वालों ने सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद बंदूक के साथ गार्ड टमाटर की सुरक्षा में लग गए हैं.

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस साल टमाटर का उत्पादन कम हुआ है. इंदौर की चोइथराम मंडी में एक महीने पहले तक 6 से 7 हजार कैरेट टमाटर हर रोज आ रहे थे, लेकिन अब यहां महज 1200 कैरेट टमाटर ही हर रोज आ रहे हैं.

टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं. 5 से 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब थोक मंडी में 65 और आम आदमी की थाली तक 100 रुपए किलो तक पहुंच रहा है. अब जब टमाटर के भाव इतने बढ़ गए हैं तो उनकी सुरक्षा बढ़ाना तो लाजमी है.