भोपाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नाराजगी के बाद भी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कलनाथ ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. कलनाथ ने एमपी की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि कमलनाथ ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता.


वह राहुल जी की राय है- कमलनाथ


कलनाथ अपने बयान पर खेद तो जता चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है. कमलनाथ ने कहा है कि यह मेरी निजी राय है. मैं इस टिप्पणी पर माफी नहीं मांगूंगा, क्योंकि मैंने पहले ही इस पर खेद व्यक्त कर दिया है. ‘आइटम’ वाली टिप्पणी पर राहुल के आपत्ति जताने को लेकर पूछे गये सवाल पर कमलनाथ ने कहा, ‘’वह राहुल जी की राय है और उनको बताया गया था कि किस संदर्भ में मैंने यह कहा था. मैंने साफ कर दिया कि मैंने किस संदर्भ में कहा था। (इस पर) और कहने की आवश्यकता नहीं है.’’


कमलनाथ ने क्या कहा था?


ग्वालियर की डबरा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस के प्रत्याशी ‘सामान्य व्यक्ति’ हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ‘आइटम’ हैं. उनकी इस टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य पार्टी नेताओं ने सोमवार को राज्य में विभिन्न जगहों पर धरने पर बैठकर दो घंटे का मौन व्रत किया.


सीएम शिवराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ को पार्टी के सभी पदों से हटाने की मांग भी की है. इसके बाद, कमलनाथ ने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी असम्मानजनक नहीं कहा है. इसके अलावा, चुनाव आयोग ने कमलनाथ की टिप्पणी पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.


कांग्रेस कमलनाथ के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी- शिवराज


सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर अपना हमला तेज कर दिया है. चौहान ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने इन्हें (कमलनाथ) अब तक मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष क्यों बना रखा है? तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मुरैना जिले के जौरा में चुनाव प्रचार करने आये चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने ये स्वीकार किया कि कमलनाथ ने गलती की. उनसे सवाल यह है कि यदि गलती की है तो आप क्या कार्रवाई करेंगे? दूसरी बात कमलनाथ ‘सीना जोरी’ कर रहे हैं और गलती स्वीकार नहीं कर रहे हैं.


क्या कमलनाथ ने अपनी अलग कांग्रेस बना ली?- शिवराज


इतना ही नहीं शिवराज ने कहा, ‘’मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मानेंगे किसकी, राहुल गांधी जी की मानेंगे या कमलनाथ जी की मानेंगे. कांग्रेस की स्थिति तो ये हो गई है, एक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा.’’


यह भी पढ़ें-


इमरती देवी पर कमलनाथ के कमेंट से राहुल खफा, कहा- ऐसी भाषा को सही नहीं ठहराया जा सकता


कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के मामले पर खुशबू सुंदर ने कहा- मेरा कांग्रेस छोड़ने का फैसला सही साबित हुआ