भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डबरा से कांग्रेस के प्रत्याशी की सभा में मंत्री इमरती देवी के बारे में एक विवादित टिप्पणी कर दी. कमलनाथ के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया है. इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.


कमलनाथ ने बगैर नाम लिए इमरती देवी पर हमला किया और कहा, “हमारे उम्मीदवार सीधे सरल स्वभाव के हैं,  उसके जैसे नहीं है,  उसका क्या नाम है (जनता की आवाज आई इमरती देवी), मैं उसका नाम क्या लूं, मुझ से ज्यादा आप उसे पहचानते हैं. आप तो मुझे उससे पहले ही सावधान कर देते. ये क्या आइटम है.”


पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये कमलनाथ की सामंती सोच है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गांव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं. कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी.”


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कमल नाथ ने नवरात्र के दूसरे दिन अनुसूचित जाति की महिला इमरती देवी को आइटम कहकर नारी शक्ति का अपमान किया है, प्रदेष की जनता इसका जवाब देगी.


यह भी पढ़ें:


Bihar Polls: पप्पू यादव ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- हवा में रोजगार देने की बात करने वाले पहले कराएं एफिडेविट