नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में एक दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता पर काबिज बीजेपी को हराकर कांग्रेस ने सरकार बना ली है. कमलनाथ को कांग्रेस पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री चुना है. उन्होंने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच कुल संपत्ति के मामले में कौन आगे है ?

पूर्व सीएम और बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान के पास कुल 7.66 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 3.26 करोड़ शिवराज और 4.40 करोड़ रुपए की संपत्ति पत्नी साधना सिंह के नाम है. जबकि 2013 में शिवराज के पास 6 करोड़ 27 लाख रुपए की संपत्ति थी, जिसमें पांच साल के भीतर 22 फीसदी इजाफा हुआ है. इसके अलावा सीएम शिवराज के पास 5500 रुपए कीमत की रिवॉल्वर भी है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री की संपत्ति से वर्तमान मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति को आंके तो कमलनाथ के पास एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की 2014 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कुल संपत्ति 187 करोड़ रुपये थी, जिसमें 7.09 करोड़ की चल और 181 करोड़ की अचल संपत्ति थी. जाहिर है पिछले चार सालों में इसमें वृद्धि हुई है.लेकिन फिलहाल का आंकड़ा नहीं मिला है. आकड़ों से साफ है कि कमलनाथ के पास शिवराज सिंह चौहान से कई ज्यादा करोड़ रूपये की संपत्ति है.