Madhya Pradesh Election 2023: इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से तैयारी तेज कर दी है. इसकी बानगी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है. पिछले दो दिन से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और कांग्रेस के बीच ट्विटर जंग चल रही है. इसमें कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर महंगाई का जिक्र कर एक दूसरे को घेरने की कोशिश की गई.
दरअसल हुआ ये कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 मई को ट्वीट करते हुए लिखा कि जीवन संगिनि को विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं. इसमें शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी चूल्हे के पास दिख रहे हैं. इस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसते हुए अपने चुनावी वादे की याद दिलाई. कांग्रेस ने कहा कि आदरणीय मामी जी, अब आबकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकनीक खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनते ही आपको 500 रुपये में गैंस सिलेंडर मिलेगा.
कार्तिकेय सिंह चौहान और कांग्रेस का एक दूसरे पर हमलाइस पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने गैंस सिलेंडर वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी मां 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही. सुख और दुख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता और प्रेम को नहीं समझती. वो हर बात में राजनीति देखती है.
कार्तिकेय सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चरित्र शब्द की समझ कम है. इस पर कांग्रेस ने कहा कि हे युवराज (कार्तिकेय सिंह चौहान) माता-पिता के प्रति आदम हम सबके मन में हैं, लेकिन आपको उन बेहन-बेटियों का दर्द क्यों नहीं दिखता जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है. जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता (शिवराज सिंह चौहान) की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी.
कमलनाथ के बेटे और ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्रयुवराज वाले बयान पर कार्तिकेय सिंह चौहान ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता नुकुलनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था? मेरे समय बर्बाग करने के बजाए चुनाव लड़ने की कोशिश कीजिए.
इसपर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि महाराज (ज्योतारादित्य सिंधिया) की बैशाखी पर बैठकर सत्ता का चीरहरण करने का गुनाह तो आपके पिता के (शिवराज सिंह चौहान) के माथे पर पुता है. अब तो महाराज, युवराज, नाराज़ और शिवराज सब आपके हिस्से की देनदारियां है.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: अब मध्य प्रदेश में होगी डी के शिवकुमार की एंट्री, चुनाव को लेकर कमलनाथ संग संभालेंगे कमान