भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर में अब तक कोरोना के 235 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं भोपाल में यह आंकड़ा 99 है. इसके साथ ही अब यह बीमारी प्रदेश के छोटे शहरों और कस्बों तक भी पहुंच गई है जिससे एमपी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 441 हो गयी है.

उज्जैन,खरगोन, बड़वानी में हालात बिगड़े

मध्य प्रदेश के बड़े शहर इंदौर और भोपाल के बाद अब जिलों और कस्बों में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. प्रदेश के उज्जैन जिले में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14 के साथ जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, होशंगाबाद में 5, खंडवा 5, देवास 3, शिवपुरी 2, छिंदवाड़ा 4, विदिशा 12, बेतूल, रायसेन और धार में एक-एक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

एमपी में कोरोना ने ली 31 जान

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 31 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में 23, उज्जैन में 3, खरगोन में 2, भोपाल में 1, देवास और छिंदवाड़ा में भी एक-एक मौत हुई है. वहीं लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमात को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने गुरुवार को ऑडियो ब्रिज के जरिए बीजेपी विधायक, सांसदों और जिला अध्यक्षों के साथ कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में सुधार हो रहा था लेकिन तब्लीगी जमात वालों ने इसे और ज्यादा तेजी से फैला दिया. अब जो नए मामले आ रहे हैं उनका संबंध जमात के लोगों से पाया जा रहा है. सीएम शिवराज ने संकेत दिया है कि एमपी में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसमें कुछ जरूरी छूट भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

11 मई से शनि चलने जा रहे हैं उल्टी चाल, जानें किन राशियों की बढ़ने जा रही हैं मुश्किलें