महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बुधवार की रात से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार को बंद रखा जाएगा. इन शहरों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शामिल हैं. इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार को अनिवार्य रूप से बंद किया जाएगा. यह आदेश 17 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.
महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग
महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस से हालात बिगड़े हुए हैं. लिहाजा, वहां से मध्य प्रदेश में आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी. वे एक हफ्ता आइसोलेशन में भी रहेंगे. इधर, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. शर्मा ने स्वयं इसकी जानकारी दी. शर्मा ने अपने आधिकारिक फेसबुक खाते ‘‘कलेक्टर जबलपुर’’ में बताया, ‘‘सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मामूली चूक कारण कोरोना संक्रमण हुआ और यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है.’’
जिला कलेक्टर टीका के बाद कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि इसलिये में जबलपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे बिना किसी गड़बड़ी के कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिये जारी दिशा निर्देशों का पालन करें. शर्मा ने कहा कि मास्क अनिवार्य तौर पर पहने तथा दो गज की दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें व अपने हाथों को साफ करते रहें. दूसरी ओर एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को कोरोना टीके की पहली खुराक 8 फरवरी को दी गई थी.
जबलपुर में सोमवार को 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस से 17,070 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 252 की मौत हो गई और 16 हजार 568 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,890 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 259 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 199 नए मामले आए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,69,391 संक्रमितों में से अब तक 2,60,477 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,024 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को 510 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण में आई तेज़ी, एक दिन में लोगों को लगाए गए 30 लाख से ज्यादा डोज़