भोपालः मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराकर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपनी पूर्व पार्टी के निशाने पर रहते हैं. एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया की हालिया तस्वीर को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया और उनपर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हिम्मत दिखाते हुए खुलकर बीजेपी का दुपट्टा अपने गले पर टांगना चाहिए.

सदस्यता कार्यक्रम के दौरान तिरंगा गमछा पहने दिखे सिंधिया दरअसल, प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में ग्वालियर-चंबल संभाग में पार्टी का 3 दिनों का एक कार्यक्रम चल रहा है, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के बड़े नेता पहुंचे.

इस दौरान मंच पर मौजूद पार्टी के राज्यसभा सदस्य और पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया भी दिखे, जिनके गले में तिरंगा दुपट्टा था, जो सामान्यतया कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अपने कार्यक्रमों में पहने हुए दिखते हैं.

हालांकि, सीएम शिवराज समेत पार्टी के अन्य नेता सिर्फ बीजेपी के रंग और चुनाव चिन्ह वाला गमछा डाले हुए थे. सिंधिया और बीजेपी के अन्य नेताओं के बीच दिखा ये अंतर कांग्रेस नेताओं की नजर में आ गया और इसको लेकर ही एक बार फिर सिंधिया निशाने पर आ गए

सिर्फ पार्टी बदली, गमछा नहींः कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अंदर शायद अभी भी कसक बाकी है. शर्मा ने सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, “महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है , लेकिन गमछा नहीं बदला है। कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद!!”

इतना ही नहीं, एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तो सिंधिया को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह सिर्फ भाजपा का दुपट्टा अपने गले में डालकर दिखाएं.

दूसरी तरह इस बैठक के लिए ग्वालियर पहुंचने पर सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया. एमपी कांग्रेस ने प्रदर्शन का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि पूरा संभाग मध्य प्रदेश के स्वाभिमान की जंग लड़ रहा है.

मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं, जिनमें से 22 सीटें मार्च में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद खाली हो गई थीं.

ये भी पढ़ें

लॉकडाउन-अनलॉक में भी माल ढुलाई में नहीं आई कमी, सेंट्रल रेलवे ने 150 दिनों में किया 20.13 मिलियन टन सामान का परिवहन

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील