भोपाल: मध्य प्रदेश पर विधानसभा का चुनावी रंग चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति ने राज्य सरकार के खिलाफ 'हिसाब दो' अभियान शुरू किया है. इसके लिए जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगाकर राज्य सरकार से 15 साल के शासनकाल का हिसाब मांगा जा रहा है. चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संभागीय बैठकों के दौरे पर निकले हैं. यह उनका दूसरा दौरा है. गुरुवार की रात उन्होंने भोपाल संभाग की बैठक ली, शुक्रवार को होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग की समितियों की बैठकें प्रस्तावित हैं.
अभियान समिति से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पूरे प्रदेश में चुनाव अभियान समिति के सदस्यों को सरकार की नाकामियां उजागर करने का अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही ऐसे होर्डिंग, पोस्टर व बैनर विकासखंड से जिला स्तर पर लगाने की हिदायत दी गई है, जिससे जनता के बीच वर्तमान राज्य सरकार की नाकामियां उजागर हों.
सिंधिया ने गुरुवार को समिति की बैठक में सदस्यों से कहा कि वे सरकार की उन योजनाओं के बारे में बताएं जो सिर्फ कागजों पर हैं और जनता को किसी तरह का लाभ नहीं हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया ने समिति सदस्यों से कहा है कि वे समाज के बुद्धिजीवियों से संपर्क करें, उनकी भावनाओं को समझें, जिला और संभागीय स्तर पर अच्छे वक्ताओं की सूची बनाएं, साथ ही यह भी बताएं कि उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दे क्या हैं और प्रचार के लिए किस-किस नेता को भेजा जाए.