MP Officials Suspended: विधानसभा चुनाव सिर्फ एक साल दूर हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथ लिया और मंच से ही दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो अधिकारियों को ऑन द स्पॉट सस्पेंड तो किया ही. साथ ही उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए घोषणा की कि 15 अगस्त 2023 तक एक लाख सरकारी पदों को भर दिया जाएगा और शिवपुरी शहर के लिए एक नगर निगम की स्थापना की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

'अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को गले लगाऊंगा'

मुख्यमंत्री ने जिले में 135 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कहा, "अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को मैं गले लगाऊंगा, उन्हें कंधे पर उठाऊंगा, लेकिन गलत काम करने वालों को बर्दाश्त नहीं करूंगा." साथ ही उन्होंने लापरवाही करने के आरोप में शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) और पिछोर शहर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने की घोषणा कर दी. 

उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अधिकारियों को अमृत सरोवर योजना के क्रियान्वयन में अच्छा कार्य करने और खेल विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खेल अधिकारी के खरे को सम्मानित किया.

पहले भी ऐसा कर चुके हैं CM 

आपको बता दें कि सीएम ने यह तेवर पहली बार नहीं दिखाया है. पिछले दिनों में वे इसी अंदाज के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई अधिकारियों को मंच से निलंबित करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री इन दिनों बिना प्रोग्राम अचानक किसी भी जिले के किसी गांव में अचानक निरिक्षण करने पहुंच रहे हैं। खामियां मिलने पर कभी मंच से तो कभी फील्ड इंस्पेक्शन के दौरान सीधे जिम्मेदारों पर एक्शन ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 'इनको हिजाब पहनने से भी दिक्कत है..बिकिनी से भी', खुलकर 'पठान' के सपोर्ट में आईं बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां