भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आख़िर दस दिनों के इंतज़ार के बाद अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है. 2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी जिसके बाद से उनके विभागों का बंटवारा अटका हुआ था. शिवराज सरकार में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को बेहतर विभाग मिले हैं, जिसके चलते ये सूची अटकी हुई थी.

2 महीने बाद कैबिनेट विस्तार, 10 दिन बाद मंत्रिमंडल

2 महीने से भी ज्यादा लंबे इंतजार के बाद किए गए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही विभागों के बंटवारे पर पशोपेश चल रही थी. आखिरकार सोमवार 13 जुलाई को ये इंतजार भी खत्म हुआ और मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन हो गया.

परिवहन, ऊर्जा, पंचायत और ग्रामीण विकास के अलावा स्वास्थ्य और राजस्व सरीखे विभाग सिंधिया के साथ पाला बदलकर आए मंत्रियों को मिल गए हैं.

इन विभागों का हुआ बंटवारा-

  • शिवराज सिंह चौहान : सामान्य प्रशासन, जनसम्पर्क , नर्मदा घाटी विकास, विमानन एवं ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को न सौंपे गए हो
  • नरोत्तम मिश्रा : गृह, जेल, विधि और संसदीय कार्य विभाग
  • गोपाल भार्गव : लोकनिर्माण, कुटीर एवं ग्रामोधोग
  • जगदीश देवड़ा : वाण्जिय कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी
  • तुलसी सिलावट : जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मतस्य विकास
  • विजय शाह : वन
  • बिसाहूलाल सिंह : खाद्य  एवं नागरिक
  • इमरती देवी- महिला एव बाल विकास (राज्य मंत्री)
  • यशोधरा राजे सिंधिया- खेल एवं युवा कल्याण (राज्य मंत्री) और तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार (राज्य मंत्री)

ये भी पढ़ें

असम BJP के विधायक शिलादित्य देव छोड़ेंगे पार्टी, नेताओं पर लगाया गुटबाजी का आरोप

'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीयों के लौटने का सिलसिला जारी, UAE में फंसे 152 नागरिक पहुंचे इंदौर