बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही देशभर में करीब एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. जिनके नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. इन उपचुनाव की 56 विधानसभा सीटों में आधी सीटें तकरीबन 28 विधानसभा सीटें अकेले मध्य प्रदेश की हैं. जिन पर हुए उपचुनाव एक बार फिर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार की नींव रख सकते हैं
दरअसल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. जिसके बाद कांग्रेस में आंतरिक उहापोह के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. जिसके चलते मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई. जिसके बाद से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सत्ता की कुर्सी पर वापसी की.
इसे भी देखेंः