भोपाल: मध्यप्रदेश के दो जिलों की मुर्गियों में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है. भोपाल के इंस्टीटयूट आफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज लैब ने इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा प्रदेश के बीस जिलों में पक्षियों के मरने की खबरें लगातार आ रही हैं. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिणी राज्यों से आने वाले पोल्ट्री के उत्पादों पर दस दिन तक रोक लगाने का भी आदेश दिया है.
जिन जगहों से मुर्गियों के सैंपल लिये गये थे उनके एक किलोमीटर के दायरे में सतर्कता बरतने और अंडे चिकन बिकने पर रोक लगा दी गयी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बर्ड फलू के हालात पर सरकार नजर रखे हुये है और दक्षिणी राज्यों से आने वाले अंडे और चिकन पर दस दिन तक रोक लगा दी गयी है.
प्रदेश के पचास में से बीस जिलों में पिछले कुछ दिनों से पक्षियों के मरने की खबरें लगातार आ रही हैं. पहले इंदौर फिर नीमच मंदसौर खंडवा खरगोन सिहोर के अलावा आगर मालवा में कौवे और बगूले के मरने पर अलर्ट हैं. आगर मालवा में अंडे और चिकन की बिक्री पर भी कुछ दिनों तक स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है.
बर्ड फलू जैसे जैसे पांव पसार रहा है उससे लोग परेशान होने लगे हैं. अंडे और चिकन बेचने वालों का धंधा चौपट रहा है. मुर्गी ओर अंडों का बड़े पैमाने पर कारोबार करने वाले व्यवसायी भी इस बात से दुखी हैं कि पहले कोरोना फिर बर्ड फलू ने उनके धंधे पर बुरा असर डाला है.
जम्मू-कश्मीर: बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, पक्षियों की सैंपलिंग शुरू