तमिलनाडु की जेल में आराम की जिंदगी जी रहे हैं कैदी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
एजेंसी | 15 Sep 2018 09:43 AM (IST)
धिकारियों ने बताया कि तीन सितंबर को पुझल केंद्रीय जेल की तलाशी ली गयी थी और उस दौरान कैदियों से सात मोबाइल जब्त किये गये थे. उनमें से एक से ये तस्वीरें मिलीं.
चेन्नई: चेन्नई की केंद्रीय जेल में कैदियों द्वारा स्मार्टफोन के इस्तेमाल और मनपसंद खाने का स्वाद लेने की तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को जांच शुरु की और वह अधिकारियों और कैदियों से पूछताछ कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि तीन सितंबर को पुझल केंद्रीय जेल की तलाशी ली गयी थी और उस दौरान कैदियों से सात मोबाइल जब्त किये गये थे. उनमें से एक से ये तस्वीरें मिलीं. इन तस्वीरों में कैदी दूसरे कैदियों के साथ सेल्फी लेते हुए, सन ग्लास और ब्रांडेड जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं. एक कैदी बैडमिंटन रैकेट लिये हुए खड़ा नजर आ रहा है.एक कैदी एक कोठरी में बिस्तर पर लेटा हुआ है और सामने टीवी है. एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘हम (जेल अधिकारी) जांच कर रहे हैं, हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है और एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वे भी मामले की जांच कर रहे हैं.’’ इन तस्वीरों का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘ये कम से कम छह महीने पुरानी हैं.... लेकिन मोबाइल फोन, टेलीविजन, बेड, मैट्रेस या मेज जैसी चीजें ए श्रेणी के कैदियों के लिए मान्य है, उनके लिए वैध है.’’ मीडिया में किए गए इस दावे पर कि जब्त मोबाइल फोनों से खाड़ी देशों, मलेशिया और बांग्लादेश में फोन किए गए, एक दूसरे जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मोबाइल फोन साइबर अपराध पुलिस को सौंप दिये हैं. मामले उनके पास है.’’