Ludhiana Court Blast: लुधियाना के एक कोर्ट में गुरुवार को विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं. घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि वे लुधियाना जाएंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व ऐसा कर रहे हैं. सरकार अलर्ट है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा."






केजरीवाल बोले- पहले बेअदबी और अब विस्फोट


इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट विस्फोट पर कहा कि कुछ लोग राज्य की शांति को भंग करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- “पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है. ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. ”






अमरिंदर ने जताई चिंता


अमरिंदर सिंह ने कहा कि बेअदबी की कोशिश जैसी घटनाएं धार्मिक आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण कर सकती हैं, जिससे राज्य में अशांति फैल सकती है. अमरिंदर सिंह ने हाल में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला के एक गुरुद्वारे में बेअदबी के कथित प्रयासों के लिए दो लोगों की हत्या की भी कड़ी निंदा की.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) जैसी एजेंसियां अलगाववादी और आतंकवादी समूहों के स्लीपर सेल के साथ समन्वय करके ऐसी स्थितियों का फायदा उठाने के अवसरों का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. अमृतसर की घटना का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि इसमें शामिल व्यक्ति को मारे जाने के बजाय पुलिस को सौंप देना चाहिए था. अमरिंदर सिंह ने इन घटनाओं की वजह से राज्य में अशांति फैलने की शंका जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''इस तरह की घटनाओं से धार्मिक आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण हो सकता है, जिससे राज्य में अशांति फैलेगी और गड़बडी पैदा हो सकती है.''


ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसे उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट बताया जा रहा है. कोर्ट रूम में जो रीडर्स के कमरे होते हैं, उसके करीब वॉशरूम था, वहां ब्लास्ट हुआ.


नवजोत सिंह सिद्धू बोले- पंजाब एक था और एक रहेगा


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर कहा- पंजाब एक है एक था एक रहेगा. पंजाब पंजाबीयत मे बंधा हुआ है. वोटों की गंदी राजनीती के लिए पहले गुरू साहिब की बेअदबी हुई. फिर बेअदबी के प्रयास हुए जो लोगो ने रोका और अब ये बलासट हुआ. ये दर्शाता है कि किसी कम्युनीटी को डरा कर एक तरफ मोड़ा जा रहा है, जो कि पंजाब के लिए खतरनाक है. इसमें शक के घेरे में एजेंसियां आ रही हैं. लोकतंत्र का गुंडा तंत्र बना दिया है.