श्रीनगर: उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने आज विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विश्वविद्यालयों के समग्र कामकाज में गुणात्मक सुधार लाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के अनुसार जम्मू-कश्मीर में बदलावों को अपनाने के लिए कहा. इसके अलावा मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी प्रदान करने को कहा.
दरअसल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा राजभवन में विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने इसी दौरान ये बातें कहीं. इस बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार केवल कुमार शर्मा, लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रधान सचिव बिपुल पाठक, प्रो मनोज कुमार धर, तलत अहमद, डॉ नज़ीर अहमद, प्रो रवींद्र कुमार सिन्हा, आदि शामिल हुए थे.
उपराज्यपाल ने वीसी से सुझाव और सिफारिशें मांगीं कि जम्मू-कश्मीर में नई शिक्षा नीति से कैसे लाभान्वित हो सकते हैं और इसके कार्यान्वयन में क्या चुनौतियां हैं.
उन्होंने अनुदान के कार्यान्वयन के लिए एक प्रभावी रणनीति तैयार करने के उच्च महत्व पर जोर दिया और कुलपतियों से विश्वविद्यालयों द्वारा पिछले एक, दो और तीन वर्षों में की गई पांच अनूठी पहलों पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
बैठक के दौरान, उप-कुलपतियों ने विश्वविद्यालयों के कामकाज के बारे में एक विस्तृत जानकारी दी और विश्वविद्यालयों को गुणवत्ता शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न सुधारकारी उपाय सुझाए.