नई दिल्लीः आज लोकसभा में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गृह मंत्री अमित शाह के साथ जोरदार बहस हुई. बात यहीं पर नहीं थमी और संसद से बाहर आकर असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के लिए बड़ी बात कह डाली. उन्होंने कहा कि जो भी उनके (बीजेपी) के फैसलों का समर्थन नहीं करता वो उन्हें राष्ट्र विरोधी कह देते हैं. क्या उन्होंने राष्ट्रवादियों और राष्ट्र विरोधियों की दुकान खोल रखी है. अमित शाह ने उंगली दिखाकर हमें डराने की कोशिश की लेकिन वो सिर्फ गृह मंत्री हैं, खुदा नहीं हैं. उन्हें पहले नियमों को पढ़ना चाहिए.
ओवैसी ने ये भी कहा कि अमित शाह संविधान को मानते नहीं हैं और संविधान इस बात की इजाजत देता है कि कोई भी अपनी बात रख सकता है और सत्ता के खिलाफ मुखालफत कर सकता है. उसे सिर्फ इस बात की वजह से एंटी नेशनल नहीं करार दिया जा सकता है. उन्होंने सदन में उंगली दिखाकर बात की जो कि कानून का उल्लंघन है. कोई भी दूसरे सांसद को उंगली दिखाकर बात नहीं कर सकता है.
ओवैसी बोले-डराइए मत आज लोकसभा में एनआईए बिल पर चर्चा के दौरान अमत शाह और औवैसी के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. जब ओवैसी ने बीजेपी के सत्यपाल सिंह को टोका तो अमित शाह ने कहा कि द्रमुक सदस्य ए राजा बोल रहे थे तो ओवैसी ने क्यों नहीं टोका? वह बीजेपी के सदस्य को क्यों टोक रहे हैं? अलग अलग मापदंड नहीं होना चाहिए. इस पर ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो मुझे डराइए मत, मैं डरने वाला नहीं हूं. शाह ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि किसी डराया नहीं जा रहा है, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.
दरअसल आज लोकसभा में एनआईए संशोधन बिल पर चर्चा हो रही थी और बीजेपी के सत्यपाल सिंह एनआईए को जरूरी बताते हुए इस बात का जिक्र किया कि हैदराबाद के एक पुलिस प्रमुख को एक नेता ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था और कहा कि वह कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी. इस पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें इस बात के सबूत पटल पर रखने चाहिए. इस पर अमित शाह ने अपने स्थान पर खड़े होकर आपत्ति जताई जिसके बाद शाह और ओवैसी के बीच जोरदार बहस देखी गई.
SP सांसद और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
कर्नाटक: 18 जुलाई को कुमारस्वामी साबित करेंगे बहुमत, 17 विधायकों के पाला बदलने से संकट में सरकार
राज्यसभा में उठा हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति का मामला देश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पेश