Lok Saha Election Result 2024: देश की सत्ता किसके हाथ में आएगी, ये जवाब हर कोई जानना चाहता है. आज (4 जून 2024) सुबह से देश की 543 सीटों पर मतगणना जारी है. NDA अलांयस ने बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन I.N.D.I.A अलायंस भी NDA को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस बीच आपको देश की उन सीटों के बारे में बताते हैं, जहां कांग्रेस के लिए मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. एक राउंड से यहां के नतीजे बदल सकते हैं.
लक्षद्वीप- लक्षद्वीप लोकसभा सीट पर मुकाबला कांटे का है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार मुहम्मद हमदुल्ला सईद 2647 की बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 25726 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर एनसीपी (शरद पवार) गुट के मोहम्मद फैजल पीछे चल रहे हैं. उन्हें 23079 वोट मिले हैं.
चंडीगढ़- चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं. वह 2504 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें 216657 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन पीछे चल रहे हैं. उन्हें 214153 वोट मिले हैं.
विरुद्धनगर- तमिलनाडु की विरुद्धनगर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर है. कांग्रेस के मणिकम टैगोर 5972 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अबतक 252224 वोट मिले हैं. जबकि डीएमडीके के विजयप्रभाकरन वी 246252 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
भंडारा गोडिया- महाराष्ट्र की भंडारा गोडिया लोकसभा सीट पर कांग्रेस लीड लिए हुए है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रशांत यादोराव पडोले 2293 वोट से आगे हैं. उन्हें अबतक 302024 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार सुनील बाबूराव मेंढे पीछे चल रहे हैं.
NDA और I.N.D.I.A अलायंस के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि NDA अलायंस 290 से अधिक सीटों पर आगे हैं. अकेले बीजेपी ने 240 सीटों पर बढ़त बना रखी है. वहीं, I.N.D.I.A अलायंस 225 सीटों पर आगे है. इसमें कांग्रेस ने लगभग 100 सीटों पर लीड ले रखी है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: 10 राज्यों में हीट वेव की शिकार हुई BJP, इन दो राज्यों में मिली राहत की बौछार!