महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा को शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नॉर्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में नवीनत राणा ने 13 फरवरी को पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सांसद नवनीत राणा ने 13 फरवरी को शिकायत दर्ज करते हुए यह आरोप लगाया कि किसी ने उनके नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट परिसर में शिवसेना के लेटर हेड पर धमकी भरा पत्र भेजा. इस लेटर हेड मे लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.