Lok Sabha Elections 2024: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया है और उसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बी-टीम बताया. केरल सीएम ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की बी टीम बनती जा रही है.
लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण की वोटिंग के चंद घंटों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केरल सीएम ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को नहीं दिखा रही है. यह संकेत कांग्रेस में कमजोर धर्मनिरपेक्षता को दिखाता है. यह स्थिति कांग्रेस और यूडीएफ की गिरावट को दर्शाती है क्योंकि वोट मांगने के दौरान उन्हें या उनके सहयोगी दल के झंडे को पेश करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है.
कांग्रेस पर और क्या बोले पिनाराई विजयन?
केरल के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस में बीजेपी का विरोध करने के लिए किसी वास्तविक वैचारिक या व्यावहारिक प्रेरणा का अभाव है. भाजपा के साथ कांग्रेस की प्रतिद्वंद्विता मुख्य रूप से चुनावी राजनीति और सत्ता संघर्ष तक सीमित है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी के रूप में विकसित हुई है, जिसका मकसद मुख्य रूप से सत्ता की राजनीति के दायरे में आने पर ध्यान केंद्रित करना है.
केरल में दूसरे चरण के तहत मतदान
केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. इन सभी 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान केरल की 20 में से 15 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दो सीटें, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और केरल कांग्रेस (एम) ने एक-एक सीट जीती थी. इसबार बीजेपी ने भी केरल में पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी का दावा है कि पार्टी इसबार राज्य में कई सीटें जीत सकती है.
यह भी पढ़े- Lok Sabha Election: चुनावी अभियान बीच में छोड़कर किसका बर्थडे सेलिब्रेट करने चले गए राहुल-प्रियंका? जानें