Lok Sabha Elections 2024: 'जनता में झूठ फैला रहे हैं राहुल गांधी', अग्निवीर योजना का जिक्र कर कांग्रेस नेता पर क्यों भड़के अमित शाह?
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी रैली के दौरान अग्निवीर योजना के फायदे बताए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि वह झूठ फैलाते हैं.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल के कांगड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने राहुल गांधी के अग्निवीर योजना को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठी बात को ही मुद्दा बनाते हैं.
अमित शाह ने कहा, ''जबसे राहुल गांधी नेता बने हैं, तब से राजनीति में अमूलचूल परिवर्तन आया है. राहुल गांधी ने झूठी बात को ही मुद्दा बनाने की एक परंपरा शुरू की और इसका सबसे बड़ा उदाहरण अग्निवीर योजना है. देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है कि 4 साल बाद 75 फीसदी अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा.''
अमित शाह ने बताए अग्निवीर योजना के फायदे
अमित शाह ने अग्निवीर योजना के बारे में बताया कि दरअसल, योजना है कि अगर 100 बच्चे हैं तो उनमें से 25% की तो सीधे सेना में नौकरी हो जाएगी और जो 75 फीसदी बचे हैं, इनके लिए भाजपा शासित सभी प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में पुलिस में 10-20 फीसदी आरक्षण किया है और केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10 फीसदी आरक्षण किया है, उन्हें आरक्षण के अलावा चयन में भी कई रियायतें दी हैं, जैसे उम्र की रियायत, परीक्षा में कुछ फायदे दिए हैं और उन्हें फिजिकल टेस्ट भी नहीं देना होगा. इन सारी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर बचेगा तो राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में नहीं आया हो.
राहुल गांधी पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक, कई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है. उन्हें 4 साल तक अच्छी सैलरी मिलेगी और उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी. राहुल गांधी अपनी पार्टी के फायदे के लिए जनता में झूठ फैला रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी की ‘मुजरा’ वाली टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष बोला- इन्हें डॉक्टर के पास ले चलो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















