TMC Vs Congress In West Bengal: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंड‍िया गठबंधन दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच पश्‍च‍िम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान मची है. इस मामले पर टीएमसी और कांग्रेस नेताओं के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की ओर से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को 'विदेशी' कहे जाने पर स‍ियासत और गरमा गई है. 

Continues below advertisement

तृणमूल कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने शुक्रवार (26 जनवरी) को टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार (25 जनवरी) को टिप्पणी करते हुए कहा था क‍ि टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन एक 'विदेशी' हैं. वह बहुत सी चीजों को बखूबी जानते हैं.   

अधीर रंजन का बयान उस पर‍िप्रेक्ष्‍य में आया जब डेरेक ओ'ब्रायन ने हाल में ही कहा था कि प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष चौधरी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं. उनकी वजह से ही टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पा रहा है. टीएमसी सांसद डेरेक ने उन पर पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत विफल होने का कारण बनने का आरोप भी लगाया था.

Continues below advertisement

'बंगाल में अपने र‍िकॉर्ड पर नजर डालें अधीर रंजन'  

इस आरोप प्रत्‍यारोप की राजनीत‍ि के बीच अब टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने शुक्रवार को अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार क‍िया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, "अधीर रंजन चौधरी सालों से कांग्रेस (प्रदेश) अध्यक्ष हैं. बंगाल में उनका क्या रिकॉर्ड रहा है? अगर उन्होंने इस बारे में सोचा होता तो जब बात सीट बंटवारे को लेकर आती तो वो झ‍िझकते नहीं.'' 

'कांग्रेस अध्‍यक्ष की ट‍िप्‍पणी देश की संस्कृति के खिलाफ' 

सुष्मिता देव ने कांग्रेस नेता के बयान की न‍िंदा करते हुए यह भी कहा कि वह जिस तरह की ट‍िप्‍पणी कर रहे हैं वो देश की संस्कृति के खिलाफ है. उन्‍होंने उनको नसीहत देते हुए यह भी कहा, ''मुझे लगता है कि वह जितना कम बोलेंगे, आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में उतना ही फायदा होगा.'' 

बरहामपुर सीट अधीर रंजन चौधरी का गढ़ 

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अधीर रंजन सीट बंटवारे वाले मामले पर डेरेक पर बयानबाजी करने से पहले टीएमसी पर भी न‍िशाना साध चुके हैं. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था ज‍िसमें अधीर रंजन का गढ़ मानी जाने वाली बरहामपुर सीट भी शामिल है.  

डेरेक ओ'ब्रायन के इस बयान से नाराज हुए अधीर रंजन 

उधर, टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पश्‍च‍िम बंगाल में इंड‍िया गठबंधन के व‍िफल होने के मामले पर मीडिया में बयान द‍िया था, ''यहां गठबंधन के काम नहीं करने की 3 वजह हैं- अधीर रंजन चौधरी, अधीर रंजन चौधरी और अधीर रंजन चौधरी.''

यह भी पढ़ें: 'भारत का सनातनी जाग गया है, अब मथुरा और काशी दे दें तो....', ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह