Lok Sabha Elections 2024: राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी इस बार भी 2019 के लोकसभा प्रदर्शन को दोहराएगी, लेकिन 370 सीटों से अधिक सीटों पर चुनाव नहीं जीत पाएगी. वहीं, दूसरी तरफ  चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव का कहना है की बीजेपी इस बार भी सरकार बना सकती है. लेकिन दोनों ने ही सीटों किए अलग-अलग संख्या को बताया है. दोनों राजनीतिक विश्लेषको के आंकलन में ये बात साफ़ हो रही है कि NDA फिर से सरकार बना सकती है.

शुक्रवार (24 मई) को सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जहां उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने अनुमान लगाया है कि बीजेपी इस बार  240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि NDA के सहयोगी  35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं. 

प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर कही ये बात 

प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया पर योगेंद्र यादव के आंकलन का स्कीनशॉट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने लिखा, 'देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना “फ़ाइनल आकलन” साझा किया है.

उन्होंने आगे लिखा,' योगेंद्र जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. मतलब BJP / NDA को 275-305 सीटें. देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और चल रहे लोक सभा चुनाव में BJP / NDA की 303/323 सीटें हैं. (शिव सेना ने पहले 18 सीटें जीती थी, लेकिन वो NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं है.) अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं. बाक़ी 4 जून को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है.

इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने किया था ये दावा

मंगलवार (21 मई) को इंडिया टुडे टीवी को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा लगभग 300 सीटें जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों में कोई व्यापक गुस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 से अधिक सीटें हासिल करना असंभव होगा.

इस दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि भाजपा को उत्तर और पश्चिम में कोई बड़ा झटका नहीं लग रहा है, जबकि दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटें बढ़ेंगी. वहीं, योगेंद्र यादव ने दावा किया कि भाजपा के लिए 300 सीटों को पार करना भी "असंभव" होगा, और पार्टी को 250 से कम सीटें भी मिल सकती हैं. 

इंडिया गठबंधन ऐसे कर सकती है उलटफेर 

योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर बिहार और उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन कुछ उलटफेर कर देती है तो वो भी केंद्र में अपनी सरकार बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bangladesh MP Murder: हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस