Lok Sabha Elections 2024: I.N.D.I.A गठबंधन में तमिलनाडु में भी सीट शेयरिंग पर बनी बात, जानें किन सीटों पर हुआ समझौता
Lok Sabha Elections 2024: डीएमके ने अपने सहयोगी दलों आईयूएमएल और केएमडीके को एक-एक सीट दी है. हालांकि, कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात होना बाकी है.

Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने शनिवार को अपने दो सहयोगी दलों को एक-एक लोकसभा सीट आवंटित की. द्रमुक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है. अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद सीट बंटवारे के समझौते पर द्रमुक अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा गठबंधन दलों के नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय 'अन्ना अरिवलयम' में हस्ताक्षर किए. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और भाजपा ने अभी तक अपने सहयोगियों की घोषणा नहीं की है.
द्रमुक की लंबे समय से सहयोगी रही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को दक्षिणी तमिलनाडु की रामनाथपुरम सीट आवंटित की गई, जबकि कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके) को नमक्कल सीट दी गई है. आईयूएमएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. एम. कादर मोहिदीन ने कहा कि रामनाथपुरम से उनकी पार्टी के मौजूदा सांसद नवास कानी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया जाएगा.
राज्यसभा सीट पर नहीं हुई चर्चा
मोहिदीन ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान द्रमुक से एक राज्यसभा सीट का अनुरोध किया। हालांकि, द्रमुक ने कहा कि सीट बंटवारे की कवायद लोकसभा चुनाव तक ही सीमित है और राज्यसभा चुनाव से संबंधित प्रश्नों को बाद में उचित समय पर उठाया जा सकता है. आईयूएमएल और केएमडीके दोनों को वही सीट आवंटित की गई हैं जो उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में दी गई थीं.
कांग्रेस और वाम दलों के साथ चर्चा बाकी
केएमडीके महासचिव ईश्वरन ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार द्रमुक के चुनाव चिह्न 'उगते सूरज' पर चुनाव लड़ेगा. उम्मीद है कि द्रमुक जल्द ही कांग्रेस, वीसीके और वाम दलों सहित अन्य सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी.
कांग्रेस ने उत्तर भारत में अखेलेश यादव की समाजवादी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ समझौता कर लिया है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ भी कांग्रेस की बात बन गई है. इन राज्यों में सीट शेयरिंग पर बात बनने के साथ ही विपक्षी गठबंधन मजबूत हो रहा है. इससे सत्ताधारी एनडीए गठबंधन को चुनौती मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में TMC-कांग्रेस के बीच गठबंधन तय, ममता ने दीं 5 सीटें, असम में निकला ये फॉर्मूला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























