Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने अपने PM उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका जवाब दिया है.
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से PM कैंडिडेट को लेकर सवाल किया गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "यह सवाल तो कौन बनेगा करोड़पति जैसा है."
बैठक करने के बाद करेंगे ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "अगर हम इस बार सरकार बना पाते हैं तो सभी नेता बैठक में तय करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री होगा. इससे पहले भी 2004 से 2014 तक UPA की सरकार थी, तब भी हमने चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था."
'हमने दस साल तक सरकार चलाई है'
उन्होंने आगे कहा, "2004 में कांग्रेस नेता चाहते थे कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बने, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. तब हमारे पास 140 सीट थी और हम बहुमत से दूर थे. हम 2009 में 209 सीटों के साथ सत्ता में वापस आए थे. हमने ही यूपीए गठबंधन बनाया था और दस साल तक सरकार को चलाया था." बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "कभी-कभी बुद्धिमान लोग भी इतिहास को भूल जाते हैं."
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने 2014 और 2019 में बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने कभी भी उन वादों को पूरा नहीं किया. जब हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा था तो उन्होंने उसकी मदद नहीं की. भाजपा देश में सरकारों को गिराने का काम कर रही है और उन्होंने हिमाचल की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है."