Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सातवें चरण के चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के नवांशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''अगर अडानी और अंबानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.''
राहुल गांधी ने कहा, "हम 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. पहली नौकरी पक्की, यह नौकरी युवाओं का अधिकार होगी और अगर कोई व्यक्ति अपना अधिकार मांग रहा है, तो सरकार को देना होगा. सरकार को प्रति माह 8,500 रुपये और साल के लिए 1 लाख रुपये देने होंगे. अगर अडानी और अंबानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन जब गरीब लोगों को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.''
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि BJP के लोगों ने साफ कह दिया है कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे, लेकिन जैसे ही I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार आएगी, हम आरक्षण पर 50% की लिमिट को हटा देंगे. इसके साथ ही हम जातिगत जनगणना करवाएंगे और देश के सामने हिंदुस्तान की सच्चाई रख देंगे.
मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने तीन कानून लाकर किसानों को मजदूर बनाने की कोशिश की है. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा, जबकि नतीजे चार जून को घोषित होंगे.