Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल आ गए. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Jun 2024 08:08 PM

बैकग्राउंड

Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नतीजे 4 जून को आएंगे. सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ देश और दुनिया की...More

Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूपी में मुख्य चुनाव अधिकारी से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और बृजेश पाठक, सपा और कांग्रेस पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा, "हमने शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस किस तरह से राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के नेता दंगाई की भाषा बोल रहे हैं. हमने आयोग से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है."


इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "हमने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की है कि वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करें. लोगों को भड़काने की कोशिश करने के लिए उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए. हमने मुख्य चुनाव अधिकारी से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो."