Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार (1 जून 2024) को आखिरी चरण का मतदान हो गया. मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. ABP C Voter Exit Poll में पश्चिम बंगाल में NDA को बंपर सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 23-27, कांग्रेस को 1-3, टीएमसी को 13-17 सीटें मिलने की संभावना है. 

पश्चिम बंगाल में कैसे थे 2019 और 2014 के नतीजे?

कुल सीटें- 42

पार्टी   सीटें
टीएमसी 13-17
NDA 23-27
कांग्रेस     1-3

2014 में कैसे थे नतीजे?

पार्टी     सीटें
टीएमसी 34
कांग्रेस   4
सीपीएम   2
बीजेपी   2

(एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिसमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर एरर मार्जिन + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.)