Lok Sabha Election 2024 Schedule: भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार (16) मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल से वोटिंग की शुरुआत होगी, फिर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस दिन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक, सात चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 4 जून को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण के तहत जिन राज्यों में वोटिंग होने वाली है, उसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, गोवा जैसे राज्य शामिल हैं. नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी, नाम वापस लेने के लिए 22 अप्रैल तक का मौका मिलेगा. इसके बाद 7 मई को चुनाव करवाए जाएंगे और 4 जून को रिजल्ट आएगा.

ये हैं अहम तारीखें

गजट नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल
मतदान की तारीख 7 मई
नतीजे 4 जून

1.8 करोड़ वोटर्स पहली बार डालेंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है. उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या 97 करोड़ है, जिसमें 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ होगी. मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल भी हैं.

13 राज्यों में होगा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 13 राज्यों की 26 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले हैं. इनके लिए नतीजों का ऐलान भी 4 जून को कर दिया जाएगा. चुनाव आयुक्त ने बताया कि 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. राजीव कुमार ने बताया कि सही तरह से चुनाव सुनिश्चित करवाने के लिए 10.5 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वोटिंग के लिए 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, यूपी-एमपी से बंगाल-महाराष्‍ट्र तक कब वोटिंग, कब रिजल्‍ट, जानें