Lok Sabha Election 2024 Date Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए तारीखों की घोषणा के बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न‍िशाना साध रही है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने सवाल उठाया कि आखिरी बार महाराष्ट्र में 5 चरण में कब मतदान हुआ था? 






कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिर्काजुन खरगे के बेटे ने आगे यह भी आरोप लगाया, "पूरे चुनावी शेड्यूल में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रचार को सुविधाजनक बनाने की कोशिश की जा रही है. महाराष्ट्र में पांच चरण में चुनाव होगा. ऐसा वहां आखिरी बार कब हुआ था?"


महाराष्‍ट्र में इन तारीखों को होंगे 48 सीटों पर चुनाव 


महाराष्‍ट्र में लोकसभा की सीटों की संख्‍या कुल 48 है ज‍िन पर चुनाव आयोग ने 5 चरणों में वोट‍िंग कराने का शेड्यूल जारी क‍िया है. महाराष्ट्र राज्‍य के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, सेकेंड फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, थर्ड फेज का मतदान 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई और 5वें चरण के ल‍िए 20 मई को मतदान होगा. मुंबई की सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, प‍िछले 2019 के लोकसभा चुनाव चार चरणों में संपन्न हुए थे. इस बार एक चरण को बढ़ाकर 5 चरण में चुनाव संपन्‍न क‍िए जाएंगे. 


कर्नाटक की 28 सीटों पर दो चरण में होंगे चुनाव


दरअसल, कर्नाटक राज्‍य में लोकसभा की 28 सीटें हैं. यहां पर दो फेज में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 14 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को सेकेंड फेज में वोटिंग होगी जबकि बाकी 14 सीटों पर 7 मई को थर्ड फेज के तहत वोट डाले जाएंगे.  


देश में 97 करोड़ वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग  


इस बीच देखा जाए तो देश की 543 लोकसभा सीटों पर इस बार 97 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनावों के ल‍िए इस बार 10.5 लाख पोल‍िंग बूथ बनाए गए हैं. 1.82 करोड़ पहली बार वोट करेंगे. वहीं, 20 से 29 साल के युवा वोटरों की संख्‍या 19.47 करोड़ है. देश में 85 साल से ऊपर उम्र के 82 लाख वोटर हैं और 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्‍या 2 लाख 18 हजार हैं. वहीं, देश के 12 राज्‍यों में पुरुषों की तुलना में मह‍िला वोटरों की संख्‍या भी ज्‍यादा है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: तेलंगाना की 17 सीटों के लिए एक चरण में होगा मतदान, 13 मई को डाले जाएंगे वोट