Lok Sabha Election 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिशों में जुटा है. इसको लेकर आए दिन विपक्षी दलों के नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं, लेकिन सवाल है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उसका चेहरा कौन होगा?

इस बीच एनडीटीवी के लिए सीएसडीएस (CSDS) ने सर्वे किया है. इस सर्वे में पूछा गया कि 2024 में पीएम मोदी को कौन से नेता चुनौती दे सकते हैं. इस पर सबसे ज्यादा लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया. सर्वे के मुताबिक, 34 फीसदी लोग मानते हैं कि राहुल गांधी पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं.

वहीं 11 फीसदी लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती माना और 4 प्रतिशत लोगों ने कहा कि टीएमसी चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनौती दे सकती हैं.  

अखिलेश यादव को इतने लोगों ने माना चुनौतीसर्वे में दावा किया गया है कि 5 फीसदी लोगों ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं. दूसरी ओर 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जो कि कह रहे हैं कि पीएम मोदी के लिए कोई भी नेता चुनौती नहीं हैं. वहीं 12 परसेंट लोगों ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकते. इसके अलावा 25 फीसदी लोगों ने अन्य को चुनौती माना. 

विपक्षी एकता को लेकर हो रही है कोशिशबता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार सहित कई नेताओं से विपक्षी एकता को लेकर मिल चुके हैं. इस दौरान सभी ने एक बात दोहराई है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दलों की आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'मैं चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो...', पीएम चेहरे के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी की तारीफ