Congresss MP Pramod Tiwari on CAA: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसाद प्रमोद तिवारी ने सीएए को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने CAA को लेकर गृह मंत्री के इंटरव्यू को प्रायोजित बताते हुए सरकार की नीति, नीयत और टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में  प्रमोद तिवारी ने आबादी और रोजगार के आधार पर सीएए कानून पर सवाल उठाए. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्या CAA कानून वापस लिया जाएगा तो इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस कानून को अदालत में चुनौती दी ही जाएगी. अदालत ही आगे का भविष्य तय करेगी.

अमित शाह ने विपक्ष पर लगाया था राजनीति करने का आरोप

प्रमोद तिवारी की यह प्रतिक्रिया अमित शाह के उस इंटरव्यू के बाद आई है जिसमें उन्होंने सीएए को कभी भी वापस न लेने की बात कही थी. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था, 'सीएए कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा. हमारे देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे." उन्होंने कहा था कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है, क्योंकि उसे वोट बैंक को मजबूत करना है. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है, उन्होंने अभी तक जो भी कहा है, उसे पूरा नहीं किया है. हमारी सरकार जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है.

विपक्षी गठबंधन के लिए अमित शाह ने कहा ये

अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान विपक्ष के उस बात पर भी हमला किया जिसमें सत्ता में आने पर कानून बदलने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि वे इस बात को जानते हैं कि इंडिया गठबंधन सत्ता में नहीं आएगा. सीएए को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लेकर आई है. सीएए को रद्द करना असंभव है. ये पूरी तरह से संवैधानिक रूप से वैध कानून है.