Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में सभी राजनीति पार्टियां लग गई हैं. इस बीच नए गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) को लेकर ताजा अपडेट आई है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि प्रधानमंत्री का चयन सत्ता में आने के बाद किया जाएगा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने वाली चर्चा पर भी अपनी राय रखी.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री का फैसला किया जाएगा. चुने गए सांसद पीएम का चयन करेंगे. इसके ऊपर सवाल खड़ा करना सही नहीं है.” इसके अलावा उन्होंने अमेठी से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा, "यह सच है कि (अमेठी की) जनता 2024 में स्मृति ईरानी को हरा देगी और उम्मीदवार भी कांग्रेस या भारत गठबंधन निश्चित रूप से वहां जीतेगा."

राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर पीएल पुनिया

इसी क्रम में जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे क्या? कहा जा रहा है कि उनका हारने का रिकॉर्ड रहा है. इसके जवाब में वो कहते हैं, “इसके बारे में बात न की जाए तो अच्छा होगा. हां ये बात सही है कि वो पिछले कई बार से यहां से सांसद रहे हैं और इस बार जनता ने मन बनाया था कि वो दक्षिण में केरल से चुनाव लड़ें और वहां से जनता ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया है. स्मृति ईरानी कहां से रही हैं इसके बारे में चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है.”

होने वाली है गठबंधन की बैठक

बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर के आसपास होने वाली है. इस बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन का प्रतीक चिह्न (Logo) जारी किए जाने की संभावना है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से रविवार (20 अगस्त) को ये जानकारी दी.

मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तीसरी बैठक में 26 से ज्यादा राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. वर्तमान में 26 दल गठबंधन समूह का हिस्सा हैं और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: INDIA Alliance Logo: मुंबई बैठक में 'इंडिया' गठबंधन को मिलेगा नया लोगो! बढ़ सकते हैं कुनबे में नए दल