Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में जुट गई हैं. इस महीने की 7 और 8 तारीख़ को दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM Arvind Kejriwal) और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर जायेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हरियाण (Haryana ) के हिसार में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिये तैयार किये गये, मेक इंडिया नंबर 1 कैम्पेन की शुरुआत करेंगे. इस कैंपेेन के जरिए आप युवाओं को साधने की कोशिश करेगी


हिसार में युवाओं से बातचीत करेंगे मान-केजरीवाल


हिसार में दोनों मुख्यमंत्री युवाओं को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही आदमपुर में दोनों ही मुख्यमंत्री तिरंगा यात्रा निकालेंगे. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये AAP के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने दी.


इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, इसमें अशिक्षा है, भुखमरी है, बेरोजगारी है. बीमारी का इलाज नहीं होता. किसान कर्ज के नीचे दब कर आत्महत्या कर रहे हैं. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए और हरियाणा को बने 55 साल हो गए. अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल की सोच है हिंदुस्तान विश्व का नंबर वन देश बने.


देश के सभी राज्यों में चलाया जाएगा कैंपेन 


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कहा कि मेक इंडिया नंबर वन की शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है. इसको लेकर सभी राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहला कार्यक्रम हिसार में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों में इतना टैलेंट है, यहां के युवा खेलों में सबसे आगे है. सभी संसाधनों के साथ परिपूर्ण होने के बावजूद हरियाणा क्यों तरक्की नहीं कर रहा है? इसको लेकर युवाओं के साथ संवाद किया जाएगा.


वहीं AAP नेता अशोक तंवर ने कहा कि भारत प्राचीन समय में सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था, भारत का पूरे विश्व की जीडीपी में 25 प्रतिशत ने ज्यादा का योगदान था. आज के समय पर हम कहां से कहां आ गए. समय के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए था, कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि हम पिछड़े रह गए.


ये भी पढ़ें:

AAP Vs LG: उप-राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP विधायक हिरासत में लिए गए, आरोपों पर LG बोले-...उन्हें हैरानी नहीं


बेंगलुरु में बोले सीएम योगी- राम राज्य की आधारशिला को मजबूत करने की प्रथम भूमि है कर्नाटक