मुंबई: आने वाले चुनावों के मद्देनजर शिवसेना खुद को बड़े ही आक्रामक तरीके से पेश कर रही है. आगे होने वाले चुनावों में शिवसेना अपनी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी बीजेपी से अलग हो कर लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में अपना झंडा बुलंद करने वाली है. शिवसेना अपने तेवर अभी से दिखाने लगी हैं. शिवसेना के नेता संजय राउत ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि देश में 2019 में होने वाले आम चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे.

एक समाचार चैनल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राउत ने कहा, "2014 में जो स्थिति थी, वह अब महाराष्ट्र और देश के बचे हुए हिस्से में नहीं है. मैं स्वीकार करता हूं कि कई ऐसे लोग जो गांव का चुनाव नहीं जीत सकते थे, वे सांसद और विधायक बन गए." उन्होंने कहा, "हालांकि, स्थिति अब बदल गई है. 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणाम चौंकाने वाले होंगे."

यह भी पढ़ें-

योगी के 'इंवेस्टर्स समिट' पर मायावती का निशाना, कहा- ये शो बाजी साबित होगा

16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों पर 23 मार्च को होंगे चुनाव