नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार से देश में चौथा लॉकडाउन शुरू होने वाला है. लेकिन इससे पहले मशहूर लेखक चेतन भगत का रिएक्शन आया है. चेतन भगत का कहना है कि लॉकडाउन अमीरों देशों का खेल है, गरीब देशों के पास कोई विकल्प नहीं है. चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, "लॉकडाउन अमीरों का खेल है. अमीर आदमी बीमार हो तो छुट्टी लेकर महीना भर घर बैठ सकता है. गरीब के पास वो विकल्प नहीं है. ठीक उसी तरह अमीर देश लंबा लॉकडाउन कर सकते हैं. गरीब देश के पास वो विकल्प नहीं है."
चेतन भगत सोशल मीडिया पर अक्सर सामाजिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते रहते हैं. उनके इस ट्वीट पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. कोई अमीर और गरीब की परिभाषा पूछ रहा है तो कोई भारत को गरीब देश बताते हुए सरकार की आलोचना कर रहा है. चेतन भगत के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर, अमीर और गरीब के बीच एक और वर्ग भी है, जो तकलीफ में हाथ भी नहीं फैला सकता है और जिसकी आवाज सुनी भी नहीं जाती." आज लॉकडाउन- 3 का आखिरी दिन कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तीन चरणों में लागू किया गया 54 दिनों का लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है. 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. पीएम मोदी ने पिछली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन-4 का ऐलान किया था. मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन-4 नए रंग ढंग वाला होगा. बता दें, पीएम मोदी ने 24 मार्च को पहली बार 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद इसे तीन मई तक और फिर 17 मई तक बढ़ा दिया गया था. ये भी पढ़ें- सच निकला अमेरिका का दावा, चीन ने पहली बार कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल नष्ट करने की बात मानी चीन पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- जिनपिंग से अभी बात नहीं करना चाहता, आगे देखेंगे क्या होता है