चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस लॉकडाउन को दो सप्ताह यानी छह सितंबर तक बढ़ा दिया. साथ ही उसने 23 अगस्त से सिनेमाघरों तथा एक सितंबर से शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दी. इससे पहले, कोविड-19 लॉकडाउन को 23 अगस्त शाम छह बजे तक के लिये बढ़ाया गया था.


मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और लॉकडाउन को अतिरिक्त छूटों के साथ और दो सप्ताह तक यानी छह सितंबर शाम छह बजे तक बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने घोषणा की कि कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल 1 सितंबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोटेशन के आधार पर फिर से खुलेंगे.


कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल खोलने पर फैसला 15 सितंबर के बाद
सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूल फिर से खोलने पर फैसला 15 सितंबर के बाद किया जाएगा. 1 सितंबर से पॉलिटेक्निक और कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. इसमें कहा गया है कि दो संबंधित विभागों के सचिवों द्वारा विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी.


ट्रेनिंग के लिए खोले जा सकेंगे स्विमिंग पूल
सरकार ने समुद्र तटों, चिड़ियाघरों, पार्कों और बोटहाउस को खोलने की अनुमति दी और कहा कि सिनेमा हॉल 23 अगस्त से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. स्विमिंग पूल प्रशिक्षण के उद्देश्य से खोले जा सकते हैं. दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा की अनुमति दी जाएगी. सभी दुकानों को सोमवार से रात 10 बजे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी.


यह भी पढ़ें-


अफगानिस्तान से 87 भारतीयों की हुई स्वदेश वापसी, एयर इंडिया के विमान से लाया गया दिल्ली
 
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने राहुल गांधी को बताया ‘छुट्टा सांड’,कांग्रेस ने कहा- पद से हटाएं पीएम मोदी