नई दिल्ली: आज से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में लॉकडाउन से रियायत दी जाएगी. दिल्ली के सभी 11 ज़िले रेड ज़ोन में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा है, इसलिए रेड ज़ोन के तहत आने वाली छूट ही लोगों को मिलेगी.
पूरी दिल्ली के रेड ज़ोन में होने से अर्थव्यवस्था और राजस्व की समस्या का ज़िक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली को रेड जोन में कर देने से दो समस्याएं हो रही हैं. जनता का रोजगार चला गया है व्यापारियों को दिक्कत हो रही है. दूसरी तरफ जब सारी अर्थव्यवस्था बंद है तो सरकार को राजस्व आना बंद हो गया है फिर सरकार कैसे चलेगी. इससे पूरी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है. 35 सौ करोड़ का रेवेन्यू आया करता था इस साल अप्रैल में 350 करोड़ का राजस्व आया है. हमने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि दिल्ली में लगभग 97 कंटेनमेंट जोन है उनको पूरी तरह सील कर दिया जाए और बाकी दिल्ली को ग्रीन कर दिया जाए चाहे तो ऑड इवन कर दें."
किन चीज़ों में मिली रियायत
आज से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे, जो जरुरी सेवाओं से संबंधित हैं, वहां 100 प्रतिशत लोग आएंगे. गैर जरूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेकेट्ररी और 33% स्टाफ आएगा. निजी संस्थान में भी 33% स्टाफ आएगा. रेजिडेंशियल कंपलेक्स में जो भी दुकानें हैं सभी खुलेंगी. स्टेशनरी, स्टैंडअलोन दुकानें गली मोहल्लों की, सभी खुलेगी चाहे किसी भी सामान की दुकान हो. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्राइवेट सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल ए्टेस्ट खुलेंगे. जरूरी सामान बनाने वाली कंपनियां भी खुलेंगी, उनकी सप्लाई चेन भी खुलेगी. आईटी हार्डवेयर, ई कॉमर्स में जरूरी सेवाएं रहेंगी. कार में ड्राइवर के अलावा 2 और लोग को बैठने की अनुमति. शादी में 50 लोग, मौत में 20 लोग से अधिक न हो. सामान का आवागमन हो सकेगा. सेल्फ एंप्लॉयड लोग जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, सफाई कर्मचारी आदि इन लोगों को काम करने की इजाजत होगी.
क्या रहेगा बंद
हवाई यात्रा रेल यात्रा बंद रहेंगी. दिल्ली के अंदर और दिल्ली से बाहर जाने वाली बसें नहीं चलेंगी. स्कूल कॉलेज, सभी शिक्षण संस्थान बंद. सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल मॉल जिम सब बंद रहेंगे. सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक आयोजन और भीड़ पर पाबंदी. साइकिल रिक्शा, टैक्सी सब बंद. जिन लोगों को कोई बीमारी है या गर्भवती महिलाएं हैं या छोटे बच्चे हैं उनको घर में रहना होगा. शाम 7 से सुबह 7 बजे तक लोगों का बाहर निकलना बंद रहेगा जब तक कि आपको किसी ज़रूरी सेवा के लिए बाहर निकलना ना हो. नाई की दुकान और सैलून भी बंद रहेंगे. 65 साल के ऊपर के लोगों को भी घर पर रहना है. सभी मॉल मार्केट कंपलेक्स और सभी मार्केट जैसे खान मार्केट करोल बाग नेहरू प्लेस यह सब बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
कई रियायतों के साथ आज से लॉकडाउन-3 की शुरुआत, जानिए- कौन से जोन में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद?