Chirag Paswan Praises PM Modi: खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने मंच से जनता को कहा था, "आपलोग मुझे माफ कीजिएगा. मैं इसे (चिराग) तू तड़ाक में बोल देता हूं. दरअसल ये मेरी नजर में बेटा जैसा ही रहा है. वैसे तो ये हमारे माननीय सांसद हैं." अब चिराग पासवान ने भी इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बताया है कि पीएम मोदी के लिए उनके मन में इतना सम्मान क्यों है और क्यों वह मोदी के हनुमान कहे जाते हैं.

एक वक्त ऐसा भी था जब चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस ने लोक जनतांत्रिक पार्टी पर कब्जा कर लिया और एनडीए की छत्रछाया के तले दोनों चाचा-भतीजा राजनीतिक अखाडे में थे. इसके बावजूद कि मोदी सरकार में पशुपति पारस केंद्रीय मंत्री बने, फिर भी चिराग पासवान ने पीएम मोदी से किनारा नहीं किया.

पीएम मोदी के हनुमान बनने की सुनाई कहानी

चिराग पासवान ने बताया कि नरेंद्र मोदी के हनुमान होने की बात 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में चर्चा में आई थी. उन्होंने कहा, "उस वक्त मैं अकेले चुनाव लड़ रहा था. एनडीए के साथ मेरा गठबंधन नहीं सका था. इस वजह से मेरे साथ शर्ते लगाई गई थी कि मैं मोदी जी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकता था. लेकिन तब भी मेरा समर्पण पीएम मोदी के साथ वैसा ही था. उस वक्त भी मैंने कहा था कि मुझे उनके तस्वीर की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो मेरे दिल में बसते हैं. ऐसे में ही एक बार पूछे जाने पर मैंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो दिल चीर कर दिखा दूंगा. नरेंद्र मोदी हमेशा मेरे दिल में रहते हैं."

पीएम मोदी से इसलिए जुड़े चिराग

उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी के प्रति मेरा समर्पण हमेशा ऐसा ही रहेगा. क्योंकि एक ऐसा व्यक्ति जो 2014 में प्रधानंत्री बनकर आता है और सबके साथ सब का विकास की बात करता है. बस मैं तभी से उनके इस सोच के साथ उनसे जुड़ गया."

ये भी पढ़ें:

Bangladesh: मोहम्मद यूनुस बनने चले थे 'फायर', निकले 'फ्लावर'! अब इस मामले में भारत के सामने झुके