Live Updates: अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर बयान से बीजेपी नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा- सूत्र

संसद भवन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से लगातार सीएए, शाहीन बाग और जामिया को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. अनुराग ठाकुर को भी गोली मारो... वाले नारे को लेकर आज सदन में सात बार विपक्ष ने टोका. संसद से जुड़ी हर खबर और तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 03 Feb 2020 02:13 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. चर्चा की शुरुआत बीजेपी के प्रवेश वर्मा करेंगे जबकि अनुमोदन रामकृपाल यादव करेंगे. बहस के...More

कर्नाटक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हेगड़े के बयान से नाराज है. बीजेपी ने अनंत कुमार हेगड़े को महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इसके साथ ही हेगड़े के बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में आने पर रोक भी लगाई गई है. अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी के आजादी के लिए संघर्ष को ड्रामा बताया था.