Live Updates: अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर बयान से बीजेपी नाराज, बिना शर्त माफी मांगने को कहा- सूत्र
संसद भवन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इस चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से लगातार सीएए, शाहीन बाग और जामिया को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. अनुराग ठाकुर को भी गोली मारो... वाले नारे को लेकर आज सदन में सात बार विपक्ष ने टोका. संसद से जुड़ी हर खबर और तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
ABP News Bureau Last Updated: 03 Feb 2020 02:13 PM
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. चर्चा की शुरुआत बीजेपी के प्रवेश वर्मा करेंगे जबकि अनुमोदन रामकृपाल यादव करेंगे. बहस के...More
नई दिल्ली: लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. चर्चा की शुरुआत बीजेपी के प्रवेश वर्मा करेंगे जबकि अनुमोदन रामकृपाल यादव करेंगे. बहस के 2 दिनों तक चलने की संभावना है. बहस ख़त्म होने के बाद उसका जवाब पीएम मोदी देंगे. चर्चा दोपहर 12 बजे शुरू होने की संभावना है. लेकिन उसके पहले आज टीएमसी और अन्य विपक्षी पार्टियां नागरिकता कानून और एनआरसी के मसले को सदन में उठा सकते हैं जिसके चलते हंगामा होने की संभावना है.राज्यसभा में भी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और इस पर चर्चा होगी. भूपेन्द्र यादव और सुधांशु त्रिवेदी इसे प्रस्तुत करेंगे. इसके पहले ओमान के दिवंगत सुलतान कबूस बिन सैद अल सैद को श्रद्धांजली दी जाएगी. चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी और इसके समाज पर बढ़ते तीव्र प्रभाव पर राज्यसभा की एडहॉक कमेटी की रिपोर्ट टेबल होगी. ये कमेटी 12 दिसम्बर 2019 को सभापति द्वारा गठित की गई थी जिसके अध्यक्ष जयराम रमेश थे. प्रश्न काल में अलग अलग विषयों पर प्रश्न होंगे.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
कर्नाटक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हेगड़े के बयान से नाराज है. बीजेपी ने अनंत कुमार हेगड़े को महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इसके साथ ही हेगड़े के बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में आने पर रोक भी लगाई गई है. अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी के आजादी के लिए संघर्ष को ड्रामा बताया था.