CWC Meeting Live Updates: पार्टी लीडरशिप बदलने को लेकर पत्र लिखने वाले कांग्रेस सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हो- अंबिका सोनी

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ और युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया है. सीडब्ल्यूसी की बैठक के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बैठक से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 24 Aug 2020 06:01 PM

बैकग्राउंड

CWC Meeting Live Updates: कांग्रेस में नेतृत्व और संगठन में बदलाव के मुद्दे पर पार्टी में सियासी बवंडर उठ गया है. थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी, जिसके...More

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी नेतृत्व को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले नेताओं ने सीडब्ल्यूसी में कहा कि संगठन की बेहतरी के लिए कुछ चिंताएं थीं, उन्हें पहुंचाने के लिए पत्र लिखा था. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है.