शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल बोले- यह मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत, मंच से गीत भी गाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. इस दौरान दिल्ली के राम लीला मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. केजरीवाल ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की जीत है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 Feb 2020 02:15 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार केजरीवाल का राजतिलक होना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील...More

अपने भाषण के आखिर में अरविंद केजरीवाल ने 'हम होंगे कामयाब' गीत भी गाया. केजरीवाल ने जनता से भी आग्रह किया कि वो भी साथ में गाएं. भाषण की शुरुआत की तरह ही केजरीवाल ने मंच से भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए.