नई दिल्लीः दिल्ली में आज ईद के दिन सियासी हलचल पूरे शबाब पर थी. जहां उपराज्यपाल अनिल बैजल के यहां अरविंद केजरीवाल का धरना छठे दिन भी जारी रही वहीं इस बीच चार राज्यों के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंच गए. इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और केरल के सीएम पिनाराई विजयन शामिल थे. चारों राज्यों के सीएम ने पहले केजरीवाल के घर पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें दिल्ली के विवाद को संवैधानिक संकट बताया. हालांकि पहले चारों सीएम का एलजी हाउस जाने का भी इरादा था लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बताया गया कि एलजी हाउस आज नहीं जाएंगे और कल पीएम मोदी से मुलाकात की जाएगी.
LIVE UPDATES
10:10 PM चारों राज्यों के सीएम आज एलजी से मिलने नहीं जाएंगे और ममता बनर्जी ने कहा कि कल पीएम मोदी से इस संकट के हल के लिए बातचीत की जाएगी. 10:08 PM ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के विवाद को सुलझाने के लिए कल पीएम से बात की जाएगी. दिल्ली में विवाद ठीक नहीं है. 10:05 PM ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के संकट पर कल पीएम से बात करेंगे. 10:03 PM ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली जैसा संकट पहले कभी नहीं हुआ और इसका जल्द समाधान निकलना चाहिए. एलजी के यहां से कहलवा दिया गया कि एलजी घर पर नहीं हैं. 10:01 PM ममता बनर्जी ने कहा कि वो ईद के दिन दिल्ली आई हैं, दिल्ली के जनादेश का सम्मान होना चाहिए और दिल्ली का ये हाल है तो बाहर क्या संदेश जा रहा है. 10:00 PM ममता बनर्जी ने कहा कि देश की राजधानी में ऐसा हो रहा है तो और राज्यों में आगे क्या होगा. 9:58 PM पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली विवाद संवैधानिक संकट है. ऐसा संकट नहीं होना चाहिए कि जनता भुगते. ये हर राज्य में भी हो सकता है तो फिर देश का भविष्य क्या होगा. 9:56 PM पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनी हुई सरकार का काम चार महीने से बंद पड़ा है.